इन तीन देशों पर पड़ी कोरोना की सबसे अधिक मार, लिस्ट में भारत का नंबर ब्रिटेन से पहले

इन तीन देशों पर पड़ी कोरोना की सबसे अधिक मार, लिस्ट में भारत का नंबर ब्रिटेन से पहले

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 10,004,707 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 499,619 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिंस के अनुसार अब तक 5,482,050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चीन के वुहान शहर से फैली इस महामारी का अमेरिका, ब्राजील और रूस पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है।

पढ़ें- दिल्ली में Covid- 19 मरीजों के इलाज के लिए शुरू होगा प्लाज्मा बैंक: केजरीवाल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के कुल 548318 कन्‍‍‍‍‍फर्म मामले हो गए हैं। जबकि इस संक्रमण से पूरे देश में 16475 लोगों की मौत हुई है।

वहीं अमेरिका में 25,96,771 कोरोना मरीज हो चुके हैं। जबकि 1,28,152 की मौत हुई है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। ब्राजील दूसरे नंबर है, जहां कोरोना से 13,15,941 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस लैटिन अमेरिकी देश में 57,103 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद तीसरे नंबर पर आता है रूस जहां अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 6,34,437 लोग संक्रमित हैं। लेकिन मौत के मामले 10 हजार से कम हैं। पांचवें स्थान पर ब्रिटेन है, जहां कोरोना के 3,10,250 मामले रिपोर्ट हुए हैं। यहां कोरोना से 43 हजार 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान 2 लाख मरीजों वाले देशों में 12वें नंबर पर:

पाकिस्तान में कोरोना के 4,072 नए मरीज मिलने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,02,955 हो गए। इसके साथ ही पाकिस्तान दुनिया का 12वां देश बन गया, जहां कोरोना के दो लाख से अधिक मामले हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में 83 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,118 पहुंच गया।

जर्मनी:

जर्मनी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 256 नए केस सामने आए। जबकि तीन लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 8957 पहुंचा गया। जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,93,499 हो गई।

मेक्सिको

मेक्सिको में कोरोना के 4,410 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 2,12,802 हो गई। बीते 24 घंटे में यहां 602 लोगों की मौत हुई है। अब तक इस महामारी से 26,381 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

चेक गणराज्य में 8 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा केस आए:

चेक गणराज्य में 8 अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 260 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 करोड़ सात लाख की आबादी वाले इस यूरोपीय देश में 11,298 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 347 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया और चीन:

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 12,715 हो गई। यहां अब तक 282 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, चीन में 17 नए मामले सामने आए। लेकिन रविवार को किसी की संक्रमण से जान नहीं गई। चीन में 83,500 केस आ चुके हैं और 4,634 की मौत हुई है।

सिंगापुर:

सिंगापुर में 213 नए मामलों के साथ कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 43,459 हो गई है। नए मामलों में 202 विदेशी कामगार शामिल हैं। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना रोकथाम से संबंधित अन्य नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

 

इसे भी पढ़ेें-

कोरोना का कहर, बिहार में 245 कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 62 मौतें, जानें अन्य राज्यों का हाल

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।